Motivational Shayari in Hindi – Best Inspirational Shayari Collection with Images

    If you want to motivate yourself or your friend, lover, family member or anyone then this page is really meant for you. Here on this page you will find World’s Best Motivational Shayari. As we all know everyone need some kind of motivation at any phase of life. Even the successful person and businessman of the world need inspiration and motivation in their journey to become successful. Every person has a unique and different kind of inner qualities. Sometimes he cannot see or recognize his inner abilities.

    Sometimes he gets demotivate by a person, friend, circumstances, financially, mentally etc. At that time he need to read such kind of Inspirational Shayari that can boost him at once and fills him with more energy. And that type of Hindi Motivation Shayari is available on this page.

    Motivational Shayari in Hindi

    As we have earlier discussed in the above passage that there are some reasons which are responsible for a person’s dullness, tiredness and lack of confidence. And on that stage or situation he need a good friend or something else that can motivate him.

    Those who don’t have a real and honest friend choose the second way to inspire themselves (i.e. motivational shayari). Motivation is a necessary thing to move forward in the life and become a successful person. Through Motivational Shayari or Inspirational Shayari you can easily encourage a person to move forward in his life.

    तिनका-सा है हौसला,
    बना कर रखोगे
    तभी तो बना रहेगा घौसला

    खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो…
    सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है

    मंजिलें क्या है रास्ता क्या है..?
    हौसला हो तो फासला क्या है

    मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात हैं।
    गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे

    गम के अंधेरों में
    खुद को बेकरार ना कर
    सुबह जरूर आएगी
    सुबह का इंतजार कर

    अंधेरों में भटकने वाला तारा हूँ,
    सप्तऋषियों का प्यारा हूँ,
    अंधेरों से लड़कर एक रोज़,
    चमकने वाला सितारा हूँ।

    सिक्का दोनों का होता है,
    Heads का भी और Tale का भी,
    पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
    जो पलट कर उपर आता है।

    भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम,
    इंसान को बहुत कुछ सिखा देता हैं.

    लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
    सच कहता हूँ दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं

    जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,
    बड़े-बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे

     

    जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ !
    क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है

    जीवन में आगे बढ़ना है तो,
    कभी कभी बहरे हो जाओ…
    क्योंकि अधिकतर लोगों की बातें मनोबल गिराने वाली होती हैं।

    हर तकलीफ से इंसान का,
    दिल दुखता बहुत है।
    पर हर तकलीफ से इंसान,
    सीखता भी बहुत है।

    जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
    थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
    सीढ़ियाँ चढ़ते समय उपर जाने के लिए,
    नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है !

    वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
    इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
    कल क्या होगा कभी मत सोचो,
    क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

    हवाओं के भरोसे मत उड़,
    चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
    अपने पंखों पर भरोसा रख,
    हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

    तू खुद की खोज में निकल,
    तू किस लिए हताश हैं,
    तू चल तेरे वजूद की,
    समय को भी तलाश हैं।

    तु विजेता है मेरे दोस्त,
    तुझे कोई हरा नहीं सकता,
    तु कुछ नहीं कर सकता कहकर,
    तुझे कोई डरा नहीं सकता।

    अभी तो चले हैं एक कदम
    हमें बहुत दूर जाना होगा
    हर कोई जान-पहचान सकें
    हमें इतना नाम कमाना होगा

    खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो की दूसरे की बुराई करने का वक़्त ही न मिले ।

    जिद्द करना सीखो , जो लिखा नहीं है मुकद्दर में उससे हासिल करना सीखो ।

    खुद के सपनो के पीछे इतना भागो , की एक दिन तुम्हे पाना लोगो के लिए सपना बन जाए

    कामयाबी कभी किसी डिग्री की मोहताज नहीं होती ,
    बस मोहताज होती है तोह तेरी दिलो जान से की हुई मेहनत की ।

    आपने सपनो को छोटा मत करो,
    बल्कि अपनी मेहनत को और ज्यादा बढ़ाओ ।

    जीतने वाले अलग चीजे नहीं करते,
    वह चीजों को अलग तरह से करते है ।

    ज़िन्दगी हमेशा एक नया मौका देती है …
    सरल शब्दों में उससे आज कहते है ।

    रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
    जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
    ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
    लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है

    बदल लो खुद को समय के साथ, या समय बदलना सीख लो
    कभी ना हारो अपनी मजबूरियों से, बस हर हाल में चलना सीख लो

    हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,
    हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो,
    जीत ही जीत होगी तुम्हारी,
    बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो !

    जिंदगी में जितना ही सब कुछ नहीं है परंतु जीतने का प्रयास करना बहुत जरूरी है

    जिंदगी में लक्ष्य पर पहुंचने से पहले अपने दिमाग को लक्ष्य में पहुंचाना पड़ता है

    सफलता की शुरुआत करोगे ही नहीं हम तो निश्चित है कि हम मंजिल तक पहुंचेंगे भी नहीं

    गिरना भी जरूरी है इससे हमारी मेहनत की पहचान होती है

    एक बात याद रखना अपने लक्ष्य के बारे में किसी को मत बताना

    जीवन में जब ठोकर लगती है तभी आप अच्छा रास्ता चलते हैं

    मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है हर पहलु ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है डरने वालो को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में लड़ने वालो के कदमो में पूरा जहाँ होता है

    इंसान की ज़िन्दगी में कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता
    जीतता वही इंसान है जो डरता नहीं है

    हैसियत आसमान जैसी होनी चाहिए क्यूंकि
    जमीन कितनी भी ऊँची हो लोग खरीद ही लेते हैं

    यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ
    धूप कितनी भी तेज हो समुन्दर सूखा नहीं करते

    फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में
    फर्क होता है किस्मत और लकीर में
    अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि
    कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में

    अपनी मर्ज़ी से कहाँ सफर के हम हैं
    रुख हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं

    ज़मीन में बैठ कर क्यों आसमान देखता है
    पंखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है

    घोंसला बनाने में हम यू मशगूल हो गए
    उड़ने को पंख भी थे यह भूल गए

    राह की धुप मेरे काम आई
    छांव होती तो सो गया होता

    डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
    पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर।
    खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गयी ,
    मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर

    अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुनो ,
    यकीन मानों वक़्त बेहतरीन जवाब देगा।

    पैरों को बस चलना सिखा दो ,
    मंज़िल करीब आती चली जाएगी।

    मुश्किलों के रास्ते जो भी चलता है ,
    बस वही इस दुनिया को बदलता है।

    हम ज़्यादा मेहनत करेंगे
    तभी कुछ होगा ,
    कुछ ही मेहनत करेंगे
    तो कुछ नहीं होगा।

    हर जज्बात को जुबान नहीं मिलती,
    हर आरजू को दुआ नहीं मिलती,
    मुस्कान बनाये रखो तो साथ है दुनिया,
    वर्ना आंसुओ को तो आंखो मे भी पनाह नहीं मिलती।

    नजर-नजर में उतरना कमाल होता है,
    नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
    बुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं, बुलंदियों पे ठेहराना कमाल होता है।

    खुल कर तारीफ भी किया करो,
    दिल खोल हंस भी दिया करो,
    क्यों बांध के खुद को रखते हो,
    पंछी की तरह भी जिया करो।

    सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
    सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
    और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

    ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है
    हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का
    इसलिए अभी भी सफर जारी है

    लोग कमियां निकालते रहे मुझमे
    मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा

     

    सोचने वालों की दुनिया… दुनिया वालों की सोच से अलग होती है

    सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं
    और असफल होकर
    हम दुनिया को जान जाते है

    जिसने कहा कल, दिन गया टल,
    जिसने कहा परसों,बीत गए बरसो
    जिसने कहा आज, उसने किया राज।

    झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,
    वो अपना ही क्या जो पल पल सताता है,
    यकीं न करना हर किसी पर क्यूंकि,
    करीब कितना है कोई यह तो वक्त बताता है ।

    हदे शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
    कुछ यादें मेरे संग पांव-पांव चली,
    सफ़र जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ,
    वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली

    कुदरत ने हम सबको हीरा बनाया है मगर शर्त ये है जो घिसेगा वही चमकेगा।

     

    अगर सूर्य की तरह चमकना है तो पहले सूर्य की तरह जलो।

    मैंने जीवन में उस इंसान से कुछ नहीं सीखा, जो हर बात में मुझसे सहमत था।

    मेहनत इतनी खामोशी से करो की, तुम्हारी सफलता शोर मचा दे।

    ये ज़िन्दगी तो शायद डुबा ही देती,
    लेकिन हौंसलों ने मझदार में तैरना सीखा दिया।

    इंसान जिस जगह जाने से डरता है,
    अक्सर ऐसा देखा गया है,
    उसकी किस्मत का दरवाजा वहीं खुलता है

    ज़िन्दगी एक Ice-Cream की तरह है,
    इसे जितना Taste करना है करलो,
    वरना पिघल तो वो रही ही है।

    कुछ तो बनाएगी ये ज़िन्दगी,
    इतने इम्तिहान जो ले रही है।

    औरों में भी हौसला जगाकर,
    जो लक्ष्य की ओर चलते हैं,
    वो लोग ही कीचड़ में कमल की तरह खिलते हैं।

    सफलता तब मिलती है, जब आपके सपने,
    आपके बहानों से भी ज्यादा बड़े हो जाते हैं।

    चाह रखने वाले मंजिलों को ताकते नहीं,
    बढ़कर थाम लिया करते हैं।
    जिनके हाथों में हो वक्त की कलम,
    अपनी किस्मत खुद लिखा करते हैं॥

    अभी तो केवल शहनाइयां बजी है,
    ढोल बजने अभी बाकी है।
    अभी तो केवल गौरैयों ने उड़ान भरी है,
    असली बाज की उड़ान अभी बाकी है

    मुश्किलों में भाग जाना बड़ा आसान होता है,
    हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है।
    डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में,
    लड़ने वालों के कदमों में सारा जहान होता है॥

    असल में वही जिंदगी की चाल समझता है,
    जो सफर में धूल को गुलाल समझता है॥

    जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है।
    जो अंदर की सुनता है वह सवर जाता है॥

    आज भी जमाना इसी बात से खलता है,
    इतना ठोकर खाकर भी यह आदमी सीधा कैसे चलता है॥

    एक दिन वक्त भी बदलेगा,
    और सारे हालात भी बदलेंगे,
    लोगों की राय भी बदलेगी,
    लोगों के बात भी बदलेंगे।

    तेरा आत्मबल भी गिराया जायेगा,
    तुझे नीचा भी दिखाया जायेगा,
    तेरे दुश्मनों का तो यही मानना है,
    कि तुझे ऐसे ही हराया जायेगा।

    मेहनत करने वालों के,
    पैरों में छाले होते हैं,
    जो इन्सान संघर्ष करते हैं,
    उनके ही जीवन में उजाले होते हैं।

    इंकार किया जिन्होंने मेरा समय देखकर वादा है मेरा ऐसा समय भी लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे समय लेकर

    मुझको क्या डरायेगा मौत का मन्ज़र हम तो पैदा ही कातिलों की गली में हुए है

    हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है हर रात के पीछे एक सवेरा होता है लोग डर जाते है मुसीबत को देखकरहर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है

    जहाँ हो वहाँ से शुरू करो जो कर सकते हो करो और तब तक मत रुकोजब तक वैसी ज़िन्दगी न मिल जाए जैसी तुम चाहते हो

    इस यकीन के साथ काम करो कि वह दिन जरूर आएगा जब आपका सपना सपना नही रहेगा हकीकत बन जायेगा

    बोल कर नही करके दिखाओ क्योंकि लोग सुनना नही देखना पसंद करते है

    जितने का सबसे ज्यादा मजा तब आता है सारे आपके हारने का इन्तजार कर रहे हो

    संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है असंभव से भी आगे निकल जाना

    कोशिश आखरी साँस तक करनी चाहिए मंजिल मिले या तजुर्बा दोनों ही नायाब है

    रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
    ऐ मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ।

    ये मंजिलें बड़ी जिद्दी होती हैं, हासिल कहां नसीब से होती हैं।
    मगर वहां तूफान भी हार जाते हैं, जहां कश्तियां जिद्द पे होती हैं

    पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास,
    दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश।

    उदासी से तूफान के बाद परिंदे ने कहा,
    चलो फिर आशियाँ बनाते हैं जो हुआ सो हुआ।

    कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ,
    कि खुदा नूर भी बरसाता है … आज़माइशों के बाद

    अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
    मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
    खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर

    बुझी शमां भी जल सकती है
    तूफान से कश्ती भी निकल सकती है
    होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल
    तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है

    रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!!

    तैरना सीखना है तो पानी में उतरना ही होगा किनारे बैठ कर कोई गोताखोर नहीं बनता

    यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है! तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है

    डर मुझे भी लगा फासला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर, खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई, मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर

    कूछ नही मिलता दुनिया मे मेहनत के बगैर, मेरा अपना साया भी मुझे धूप मे आने के बाद मिला।

    किंग की तरह जीने के लिए
    गुलाम की तरह मेहनत करनी पड़ती है

    परिंदो को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की वो खुद ही तय करते है मंजिल आसमानो की

    रखते है जो हौसला आसमानो को छूने का उनको नहीं होती परवाह गिर जाने की

    जितने वाले कभी बहाने नहीं बनाते और
    बहाने बनाने वाले कभी जीतते नहीं है

    पढ़ो लिखो लड़ो हंसो रोओ कुछ भी करो लेकिन जो
    सपना देखा है हर हाल में उसे पूरा करो

    मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
    कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।

    जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
    जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
    ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
    बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।

    खोल दो पंख मेरे अभी और उड़ान बाकी है …..
    ज़मी नहीं है मंज़िल मेरी ….. अभी तो पूरा आसमान बाक़ी है,
    लहरों की ख़ामोशी को समन्दर की बेबसी न समझो …..
    जितनी गहराई अंदर है बाहर उतना तूफ़ान बाक़ी है.

    जिनको कहना है कहने दो …
    अपना क्या जाता है,
    ये वक्त वक्त की बात है और …
    वक्त सभी का आता है.

    जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो,
    अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो,
    वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है,
    बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।

    जो सफर की शुरुआत करते हैं,
    वे मंजिल भी पा लेते हैं बस एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है क्योंकि,
    अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं

    शाम सूरज को ढलना सिखाती है, शमा परवाने को जलना सिखाती है,
    गिरने वालों को तकलीफ तो होती है, पर ठोकर ही तो इन्सान को चलना सिखाती है

    जो चलते हो मंजिल की और वो शिकवे नहीं किया करते,
    जो करते है शिकवे गिले वो मंजिल पर पहुंचा नहीं करते

    कामयाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते,
    कामयाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते है

    अगर पाना है मंजिल तो अपना रहनुमा खुद बनो,
    वो अक्सर भटक जाते है, जिन्हें सहारा मिल जाता है

    पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है,
    पत्थर की तरह नहीं जो दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है

    इस यकीन के साथ काम करो
    कि वह दिन जरूर आएगा
    जब आपका सपना सपना नही रहेगा
    हकीकत बन जायेगा

    जो गिरकर संभल जाता है,
    वो अक्सर जिंदगी को समझ जाता है

    मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
    फिर भी लोग अपने ईरादे तोड़ देते है,
    अगर सच्चे दिल से हो चाहत कुछ पाने की,
    तो सितारे भी अपने जगह छोड़ देते है।

    फूलों की तरह महकते रहो
    सितारों की तरह चमकते रहो
    किस्मत से मिली ये ज़िन्दगी
    ख़ुद हँसो औरों को भी हँसाते रहो

    जब असफलता की चोट लगे गहरी,
    तो सारा साहस बटोरकर, मुस्कुराहट ला सकते हो।
    हारे हुए मन को जीने का साहस दिलाकर,
    जीन की एक वजह से मिला सकते हो

    इस दुनिया में कष्ट से कोई नहीं अछूता है,
    किसी न किसी दुख से भरी गागर है।
    हंसकर सहो तो कड़वी बूंदों के कुछ घूंट हैं,
    रोकर सहो तो दुखों का विशाल सागर है।

    किस काम का वह हुनर
    जिससे जीने का अंदाज ना आए
    नकली है वो अल्फ़ाज़
    जो बुलंदियों की परवाज ना सिखाए

    ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है
    अभी तो सफर का इरादा किया है
    ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
    ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया

    अपने होसले को ये मत बताओ की,
    तुम्हारी तकलीफ कितनी. बडी है,
    अपनी तकलीफ को बताओ की,
    तुम्हारा होंसला कितना बडा है

    बाजुओं के ज़ोर पर हुकूमत तो बहुतो ने की है,
    जो सबके दिलो पे राज करे उसे असली बादशाह कहते हैं।

    लिखवा दो हर पत्थर पर यह इबारत,
    मंज़िले नहीं मिला करती नाकाम इरादों से

    किसी ने क्या खूब लिखा है: कल न हम होंगे न गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा, जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें, जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा

    मुश्किलों से पिछने हटना आसान होता है,
    जिंदगी के हर पहलू पर कोई ना कोई इम्तिहान होता है,
    डरने वालों को कभी ना मिला ज़िन्दगी में कुछ भी,
    लड़ने वालों के कदमों में सारा जहां होता है।

    कुदरत ने हम सबको हीरा बनाया है मगर शर्त ये है जो घिसेगा वही चमकेगा

    जब आप कुछ गंवा बैठते हैं, तो उससे प्राप्त शिक्षा को न गंवाएं।

    अगर सूर्य की तरह चमकना है तो पहले सूर्य की तरह जलो।

    जहाँ भी रहो वहाँ लोगों की आवशयकता बनकर रहो, उन पर बोझ बनकर नहीं।

    हार तब नहीं होती जब आप गिर जाते हैं, हार तब होती है, जब आप उठने से इनकार करते हैं।

    जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
    वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है।

    ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
    कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
    लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
    ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

    तुझे अगर यकीन नही तो आजमा के देख ले,
    एक बार तू ज़रा मुस्कुरा के देख ले,
    वो मिलेगा तुझको जो तूने कभी सोचा ना था,
    एक बार मेरी तरफ अपने कदम बढ़ा के देख ले।

    यहाँ बिकता है सबकुछ जरा संभलकर रहना,
    लोग हवाओ को भी बेच देते हैं गुब्बारों में डालकर।

    उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
    झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।

    खुद पर यकीन रखना ….. ये आसमान का इशारा है …..
    बस मिलने वाली है मंज़िल ….. कल का सूरज तुम्हारा है

    जिनके इरादे मेहनत की स्याही से लिखे जाते हैं …
    उनकी किस्मत में कभी खाली पन्ने नहीं होते हैं।

    जब कड़ी से कड़ी जोड़ते हैं तभी जंजीर बनती है …..
    और जब मेहनत पे मेहनत होती है तभी तक़दीर बनती है।

    क्यों घबराता है पगले दुःख होने से ….
    जीवन तो प्रारम्भ ही हुआ है रोने से।

    ख़्वाब टूटे हैं मगर हौंसले जिंदा हैं….
    हमारे आगे मुश्किलें भी शर्मिंदा हैं.

    साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टूटा करते,
    वक्त की धुंध से लम्हे नहीं टूटा करते,
    लोग कहते है मेरा सपना टूट गया,
    टूटी नींद है सपने नहीं टुटा करते।

    परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन,
    ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं,
    वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर,
    जमाने में ज़िनके हुनर बोलते हैं।

    आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
    देखता ये जहां सारा है,
    फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
    आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

    हर ज़ुबा पे एक दिन तेरा ही नाम होगा,
    हर कदम पे तेरे दुनिया का सलाम होगा,
    हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
    तू देखना समय तेरा भी गुलाम होगा।

    वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है,
    जैसा भी हो गुजर जाता है,
    और जीवन मे कितने भी कड़े इम्तेहान हो,
    वो यादे बनके सीने में उतर जाता है।

    एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
    आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

    काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
    हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
    यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
    ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।

    दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
    कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।

    उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में,
    बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।

    चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये,
    अब मजा देने लगी है ज़िन्दगी की मुश्किलें।

    हवाओं से कह दो कि अपनी औकात में रहे हम पैरों से नहीं हौसलो से उड़ा करते है.

    मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है!! पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है

    सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना, जो भी मन में हो वो सपना न तोडना कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको, बस सितारे चुनने के लिए कभी जमीन मत छोडना!

    आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की, मुझे भी जिद है, वही आशियां बसाने की

    होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये एक ही पाये पे ठहरोगे तो थक जाओगे धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये

    होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे
    धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी।

    निगाहों में मंजिल थी गिरे और गिरकर संभलते रहे
    हवाओं ने बहुत कोशिश की मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे

    अगर अब भी खून ना खौला
    तो खून नहीं वो पानी है
    जो जवानी अपने देश और माँ बाप के काम ना आए
    बेकार वो जवानी है

    गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर
    सुबह जरूर आएगी
    सुबह का इंतजार कर

    पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम
    कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम
    कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं
    जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम

    संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
    सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
    जिस-जिस पर ये जग हँसा है, उसी ने इतिहास रचा है

    चलता रहूँगा पथ पर,
    चलने में माहिर बन जाऊंगा !!
    या तो मंजिल मिल जाएगी, या
    अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा

    थोड़ा धीरज रख,
    थोड़ा और जोर लगाता रह !!
    किस्मत के जंग लगे दरवाजे को,
    खुलने में वक्त लगता है

    जो तूने कहा,
    कर दिखायेगा रख यकीन !!
    गरजे जब बादल,
    तो बरसने में वक्त लगता है

    लहरों का शांत देखकर ये मत समझना,की समंदर में रवानी नहीं है,
    जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे,अभी उठने की ठानी नहीं है…

    जो चाहा वह मिल जाना सफलता है जो मिला है उसको चाहना प्रसन्नता है

    राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है

    जिंदगी में रिस्क लेने से कभी डरो मत या तो जीत मिलेगी और हार भी गए तो सीख मिलेगी
    जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ अच्छे लोग खुशियां लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा

    इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ

    इन्हीं ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
    अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है

    कोशिश भी कर उम्मीद भी रख रास्ता भी चुन
    फिर इस के बाद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर

    चले चलिए कि चलना ही दलील-ए-कामरानी है
    जो थक कर बैठ जाते हैं वो मंज़िल पा नहीं सकते

    न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा
    हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा

    ये और बात कि आँधी हमारे बस में नहीं
    मगर चराग़ जलाना तो इख़्तियार में है

    जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
    सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
    किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
    लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है

    शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
    शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
    मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
    लेकिन ठोकरें ही एक मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।

    जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
    वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।

    जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
    जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
    ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
    बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिये।

    वक्त की एक आदत बहुत अच्छी है,
    जैसा भी हो गुजर जाता है,
    और जीवन मे कितने भी कड़े इम्तेहान हो,
    वो यादे बनके सीने में उतर जाता है।

    साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
    तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
    कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
    उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।

    सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
    चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए

    मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
    कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।

    इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
    सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
    लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
    और मैं सबसे आगे निकल गया।

    आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
    देखता ये जहां सारा है,
    फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
    आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

    बुझी शमा भी जल सकती है,
    तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है,
    हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
    तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।

    निगाहों में मंजिल थी,
    गिरे और गिरकर संभलते रहे,
    हवाओं ने बहुत कोशिश की,
    मगर चिराग आँधियों में जलते रहे।

    नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है,
    इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।

    खुदी को कर बुलन्द इतना कि तकदीर से पहले
    खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है।

    नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं,
    सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
    कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं,
    दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।

    तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
    तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

    सबब तलाश करो… अपने हार जाने का,
    किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।

    आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
    कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

    ज़िंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हँसकर हमें,
    आजमाइश की हदों को… आजमाना चाहिए।

    जिन के होंटों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
    वही लोग अपनी मंजिल को पाने वाले होंगे।

    अभी तो असली मंज़िल पाना बाकी है,
    अभी तो इरादों का इम्तेहान बाकी है,
    अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
    अभी तोलना आसमान बाकी है | 

    हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे मुझे तेरा मुकाम मिल जाएगा,
    बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको काफिला खुद बन जाएगा | 

    जल को बर्फ में बदलने में वक़्त लगता है,
    सूरज को निकलने में वक़्त लगता है,
    किस्मत को तो हम बदल नहीं सकते,
    लेकिन अपने होंसलो से किस्मत बदलने में वक़्त लगता है | 

    हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
    हर तकलीफ में ताक़त की दवा देते है | 

    वो अपनी ज़िन्दगी में कुछ पाना चाहते है,
    वो समुन्दर में भी पथरों के पुल बना लेते है | 

    जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
    जो मिल गया उसे खोया  नहीं करते,
    हासिल उन्हें होती है सफलता जो वक़्त और हालत पर रोया नहीं करते | 

    मंज़िल मिलेगी भटक कर ही सही,
    गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं | 

    मंज़िल आगे बढ़कर मंज़िल तलाश कर,
    मिल जाए तुझको दरिया तो समुन्दर तलाश कर | 

    ना पूछो की मेरी मंज़िल कहाँ है,
    अभी तो सफर का इरादा किया है,
    ना हारूंगा हौंसला उम्र भर ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है | 

    पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
    कठिनाइ और संघर्ष सही बिना अच्छे दिन नहीं आते | 

    यही सोच कर हर तपिश में जलना आया हूँ,
    धुप कितनी भी तेज़ हो समुन्दर नहीं सूखा करते | 

    यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता हो,
    हवा की ओट भी लेकर चिराग जलता है | 

    उठो तो ऐसे उठो की फक्र हो बुलंदी को,
    झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे | 

    तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
    तेरी हार तेरे हौसलों  से तो बड़ी नहीं है | 

    सोचने से कहा मिलते है तमन्नाओ के शहर, 
    चलना भी जरूरी है मंज़िल को पाने के लिए | 

    You can share Hindi Motivation Shayari to your friend through any social media platform. Also you can make a status of it to inspire others. Inspirational Shayari is a kind of energy booster that fills your inner body with new energy and provide enough confidence to do difficult and impossible work.

    Best Inspirational Shayari Hindi with Photo

    We have a beautiful and large collection of motivational and inspirational shayari, SMS, status and quotes. For your friend or family member these Inspirational quotes are very useful. Share Hindi Motivational Shayari to your friend or family member and encourage him to get his achievements in life. Also we have 2 Line Motivational Shayari and quotes with photos on this page. Not only our shayari quotes motivate you but also the images are also encourage you to become a successful person in your life. Also you can copy them in both languages in English and in Hindi also.

    These quotes are so energetic that on reading them you will at once start your work. In today’s life motivation shayari, quotes, videos etc. are become an essential part of a person’s life to achieve his goals. That’s why we have large and most beautiful collection of Hindi Motivation Shayari on this page.

2 thoughts on “Motivational Shayari in Hindi – Best Inspirational Shayari Collection with Images”

Leave a Comment